एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें|hdfc bank account online kaise kholte hain? पूरी जानकारी हिंदी में
आज हम जानेंगे की एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलते हैं? एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खुलवाएं? तो आपको हम इसकी जानकारी आपको हम देंगे की आप बिना कहीं गए हुए और बिना कोई फॉर्म भरकर आप घर बैठे अपना एचडीएफसी बैंक में खाता आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल पर ही खोल सकते हैं अगर आप खाता खुलवाना चाहते है तो उसके लिए सबसे बेस्ट बैंक है वो hdfc bank हैं
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलना बिल्कुल सैफ है क्यूंकि इसमें आप कभी भी पैसे जमा करव सकते है और कभी भी निकलवा सकते हैं आप ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलते हैं? ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलते हैं और उसकी केवाईसी कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी आपको आज हम इस पोस्ट में हिंदी में देने वाले है पूरी स्टेप्स वाइज स्टेप्स वाइज देंगे
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से एचडीएफसी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि hdfc bank me online account kaise khole?to उसके लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए जब आप एचडीएफसी बैंक खाता खोलने के लिए अप्लाई करते हो तो आपको कुछ docent आपको अपने साथ रखने है जिनमें से कुछ निम्न हैं
- एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है
- एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए पेन कार्ड जरूरी है
- एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो चाइए
- वोटर आईडी कार्ड
- कॉलेज आईडी कार्ड
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए योग्यता:
अगर आप hdfc बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल रहें है तो ये जानना बहुत जरूरी है की एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए? तो अभी तक आपने जाना की एचडीएफसी बैंक में मोबाइल से खाता कैसे खोलते हैं? ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे ओपन करें? लेकिन आपको इसके लिए जरूरी योग्यता के बारे में बताते हैं
- खाताधारक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
- खाताधारक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
- खाताधारक के पास ऊपर जो हमने दस्तावेज़ बताए है उनका होना बहुत जरुई है
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें|hdfc bank me online account kaise kholte hain?
चलिए बिना देर किए हुए आपको हम एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलते है? इसकी जानकारी स्टेप्स वाइज देंगे वो भी पूरी हिंदी में तो चलिए शुरू करते हैं
स्टेप्स1👉 : सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें
सबसे पहले आपको अगर एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलना है तो आपको गूगल पर जाकर hdfc बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसे ओपन करना है उसकी लिंक हम आपको दे देंगे यही पर जिस पर क्लिक करके आप सीधा उस लिंक पर पहुंच जाएंगे
स्टेप 2👉 Insta Account के ऑप्शन पर क्लिक करें
उसके बाद आपको जैसे ही आपकी एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे आपको insta account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें वैसे तो बहुत से ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको insta account के ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 3👉 Mobile number को सही भरें
उसके बाद अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर वो ही डाले जो आप अपने hdfc बैंक में जोड़ना चाहते हैं और उसके बाद नीचे कैप्च्चा का ऑप्शन दिखेगा उसको भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें
स्टेप 4👉 आधार कार्ड नंबर को डाले
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए आप डॉक्यूमेंट जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस इनमें से भी खोल सकते हो लेकिन इनसे खोलने पर आपको ब्रनाच में जाना पड़ेगा kyc के लिए इसलिए आधार कार्ड को सलेक्ट करके अपना आधार कार्ड नंबर डाले और proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 5👉 आधार कार्ड नंबर पर आए ओटीपी को भरे
आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके पास जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं उन पर एक ओटीपी आएगा उसको भरकर प्रोसीड पर क्लिक कर दें
स्टेप्स 6👉 types of account को सलेक्ट करें
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने की लिए जो ऊपर स्तेस्प हमने आपको बताई है उनको फॉलो करने के बाद आपको अपना खाता जैसे कि (सेविंग अकाउंट, कॉरपोरेट सेलरी अकाउंट, करंट अकाउंट फिर इंदुवल) इनमें से करना होगा इनमें से जब आप सेविंग अकाउंट को निर्धारित करेंगे तो आपको और types मिलेंगे जिनमें से आप कोई भी चूस कर सकते हैं मान लो हमने रेगुलर सेविंग अकाउंट को निर्धारित किया और उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर के आगे बड़े अगले स्टेप की तरफ
स्टेप्स 7👉 ब्रांच को सलेक्ट करें
जब आप सभी स्टेपो को सही से फॉलो करते हो तो आपको अपनी ब्रांच को सलेक्ट करना है सबसे पहले आपको अपना राज्य, फिर सिटी, उसके बाद ब्रांच का नाम को निर्धारित करना है और आप कितना बलंस मेंशन करना चाहते है वो उसमे भर दें
स्टेसप 8👉 अपनी निजी जानकारी को निर्धारित करें
उसके बाद आपको एक फॉर्म धिखेगा जिसमें आपको सबसे पहले अपनी फोटो को अपलोड करना है उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी जैसे कि लड़का या लड़की फिर उसके बाद अपना नाम और अपनी जन्म तिथि को सही से भरे
उसके बाद आपको अपनी माता और पिता का नाम भरना है और आप मैरिड हो या अन्मैरेड हो उसको सलेक्ट करें फिर आपको अपना पेन कार्ड को अपलोड करना है और आपको क्या क्या उसमे लाभ जैसे कि आपको ईमेल पर बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो उसको ऎस करे और आपको नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग चाहिए तो उसको भी yes करके आगे बढ़े
स्तेस्प 9👉 अपना जन्म स्थान (एड्रेस प्रूफ) भरे
इतना सब कुछ करने के बाद आपको अपना पता भरना है वैसे तो को पता आपका आधार कार्ड में है वो उसमे ऑटोमैटिक आ जाएगा लेकिन अगर आप उसको चंगे करना चाहते है तो उसको बदल कर क्यूंकि जिस पते को आप इसमें भरेंगे उसी पते प्र आपका चेक बुक और एटीएम कार्ड pahunvhega इसलिए इसको धायन से भरकर आगे बढ़ें
स्टेप्स 10👉 अपना इनकम सोर्सेस क्या है उनको भरें
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए उसपर बताई गई स्टेसो को पूरा करने के बाद आपको अपना व्यवसाय क्या है क्या आपका खुद का बिजनेस है या नोकरी करते है आपकी वार्षिक आय क्या है कितने दिनों से आप उसमे काम कर रहे हो उनको भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें अगर आप अपना आधार कार्ड में जो पता है उसको ही रखना चाहते हो तो ब्लू तिक को ओके करके कंटिन्यू पर क्लिक करें
स्टेप्स 11👉 अपनी नॉमिनी की डिटेल भरे
इतना सब कुछ करने के बाद आपको अपनी बैंक में जिसे अपना नॉमिनी बनाना चाहते है उसकी बेसिक जानकारी जैसे की उसका नाम, रिलेशन, उमर, जन्म तिथि, और उसका पता उसको सही से भर कर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें
स्टेप्स 12👉 बैंक खाते की kyc complet ऑप्शन पर क्लिक करें
उपर बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका खाता एचडीएफसी बैंक में खुल जाता है लेकिन उसकी जो लिमिट होती है वो 1 लाख तक की होती है इसलिए आपको उसकी kyc आप खुद ही कर सकते है उसके लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे आपको अगर घर बैठे kyc करनी है तो वीडियो कॉल को चुने और अगर आपको ब्रांच kyc करमानी है तो उसको सलेक्ट करके अपनी kyc पूरी कर लें
अगर आप वीडियो कॉल के जरिए अपनी एचडीएफसी बैंक की kyc करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास उस टाइम पेन कार्ड और एक व्हाइट पेपर पर आपके हस्ताक्षरों होने चाहिए उसके कुछ देर में आपकी kyc पूरी हो जाएगी और आपकी पैसा mention रखने की लिमिट भी बढ़ जाएगी।
आज आपने क्या सीखा 👉:-[ दोस्तों आज हमने आपको घर बैठे एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें? एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलते हैं? मोबाइल से एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे ओपन करें? इसकी पूरी जानकारी हमने aapko स्टेप वाइज आपको पूरी हिंदी में दी है अगर आपको इससे सम्बन्धित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमहे कॉमेंट करके जरूर पूछ सकते है
धन्यवाद्!