पेन कार्ड क्या होता है|ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाएं|मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाते हैं?
चलिए दोस्तों आज आपको pan card online kaise बनाए?mobile se pan card kaise banaye? इसकी जानकारी देंगे वैसे आजकल हर चीज में टेक्नोलॉजी आ गई है अगर आपके पास मोबाइल है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से पेन कार्ड बस 5 मिनट में बना सकते है घर बैठे आज हम जानेंगे की ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाए? मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाएं? तो आपको बता दें की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पेन कार्ड मोबाइल से बनाना आषण कर दिया है
2021 में इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने अपना पोर्टल में बदलाव किया है उसमे आप सिर्फ 5 मिनट में मोबाइल से पेन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं और उसको डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं
पेन कार्ड क्या है (pan card kya hai)
दोस्तों आपको बता दें कि पेन कार्ड एक ऐसी डिजिटल प्रणाली है जिसकी मदद से आपको बहुत कम आशन हो जाते हैं पेन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है और इसका इस्तेमाल किसी भी फाइनेंस ट्रांसेक्शन में किया जाता है पेन कार्ड में 10 नंबर का डिजिटल कॉड होता है जो हमने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से मिलता है मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाएं? ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाएं? इसकी जानकारी हम आपको स्टेप्स वाइज देंगे पूरी जानकारी हिंदी में देंगे इसलिए हमारे साथ बने रहिए इस पोस्ट पर
ऑनलाइन/मोबाइल से पेन कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप ऑनलाइन या मोबाइल से पेन कार्ड बनाने जा रहे है तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरी होती है अगर आपके दस्तावेज नहीं है तो आप पेन कार्ड नहीं बना सकते हैं इसके आपको ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाएं? के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या है उनकी जानकारी नीचे आपको हम देंगे
- पेन कार्ड बनवाने के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो ताजा होनी चाहिए
- pan card बनवाने के लिए आपके पास जन्म पर्मण पत्र जिसमें आप ( 10th की मार्कशीट, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, लाइसेंस, बर्थ सर्टिफिकेट) इनमें से किसी एक की कॉपी होनी चाहिए
- online pan card बनवाने के लिए आपके पास आपकी पहचान को प्रॉफ करने वाले दस्तावेज जैसे की (वोटर आईडी कार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड) इनमें से किसी एक कि कॉपी आपके पास होनी चाहिए
- मोबाइल से पेन कार्ड बनाने के लिए आपके पास आपका पता जिसमें हो जैसे की (बिजली बिल, प्रॉपर्टी के कागज, आधार कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस) इनमें से किसी एक कि कॉपी होनी चाहिए
अगर आप ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाते है? बनाते है तो आपको उपर जो हमने documemt बताए है तो ऑनलाइन पेन कार्ड बनाते समय अपने साथ इं सभी दस्तावेजों को साथ रखे
पेन कार्ड का मतलब; अगर आपको पेन कार्ड का क्या मतलब होता है नहीं पता है तो आपको बात दें कि पेन कार्ड का मतलब स्थाई खाता संख्या में है और अंग्रेजी में इस परमानेंटली अकाउंट नंबर कहते हैं
पेन कार्ड के फायदे क्या है (benifit of pan card)
अगर दोस्तों आप अपने मोबाइल या ऑनलाइन पेन कार्ड बनाने जा रहे है तो आपको ये जानना बहुत जरूरी है की आपको पेन कार्ड के फायदे के बारे में जानना बहुत जरूरी है इसलिए आपको online pan card kaise banaye? इसके फायदे आपको बताते हैं
- पेन कार्ड आपके हस्ताक्षरों और फोटो के साथ होता है इसलिए इसे आप अपनी पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- अगर आपके पास पेन कार्ड है तो आपको टैक्स पे करने में आसानी होगी
- pan card सिर्फ टैक्स भरने के लिए ही नहीं किसी ज्यादा मूल्य की कीमत के सामना को खरीदने में भी जरूरी होता है
- आजकल किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास पेन कार्ड का होना जरूरी है
- अगर आपके पास पेन कार्ड है तो आपको आयकर में हर प्रकार की दिकक्तो पर नजर रखता है
- अगर आप कोई मकान या प्रॉपर्टी खरीदने जाते हैं तो आपके पास पेन कार्ड का होना बहुत जरूरी है
- अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है तो आप कोई भी बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते हैं
अभी तक हमने आपको पेन कार्ड क्या है? पेन कार्ड के फायदे क्या है? पेन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए? इसकी जानकारी हमने आपको दी लेकिन अब आपको हम मोबाइल/ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाएं? इसकी जानकारी स्टेप वाइज आपको देंगे तो चलिए शुरू करते हैं
Online/Mobile se pan card kaise banaye
अगर आप घर बैठे मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाएं? बनाना चाहते है तो नीचे जो स्टेसप हम आपको बताएंगे उनको ध्यान से पहले आप आशनी से ऑनलाइन पेन कार्ड बना सकते है
स्टेप 1👉 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के न्यू पोर्टल पर जाएं
Online pan card kaise banaye? इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा उसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा जा सकते हैं
स्टेप 2👉 insant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करें
उसके बाद अगर आप मोबाइल से पेन कार्ड बना रहे है तो आपको quike link वाली ऑप्शन में insant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 3👉 get new e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद मोबाइल से पेन कार्ड बनाने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेंगे get new e-pan के और चेक स्टेटस उसमे से आपको get new e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4👉 aadhar card number दर्ज करें
उसके बाद आपके पास एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने है और कन्फर्म तहत पर क्लिक करके टिक मार्क करे और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें
स्टेप 5👉 ओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा करें
अगर आप मोबाइल से पेन कार्ड बना रह है तो आधार कार्ड नंबर भरने के बाद कनिनुए पर क्लिक करके आपके आधार कार्ड में जो नंबर जुड़े हुए है उन पर एक ओटीपी आएगा उसको ओटीपी के बॉक्स में निर्धारित करें और नीचे की तरफ आपको terms and conditions का ऑप्शन मिलेगा उसको पढ़कर टिक मार्क करके साइड में कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़ें
स्टेप 6👉 बेसिक जानकारी में ईमेल को एड करें
अगर आपके आधार कार्ड से ईमेल लिंक नहीं है तो नीचे आपकी जानकारी नाम पता एड्रेस दिखेगा उसको टिक मार्क करके आगे बढेंगे तो आपको ईमेल का ऑप्शन दिखेगा उसमे ईमेल भरकस कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपकी ईमेल पर ओटीपी आएगा उसको ओटीपी बॉक्स में भरकर आगे बढ़ें
स्टेप 7👉 पेन कार्ड स्टेटस दिखेगा
मोबाइल से पेन कार्ड बना रहे है तो आपको i agree का ऑप्शन दिखेगा उस पर तिक मार्क करके कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आपका पेन कार्ड का फॉर्म पूरा हो जाएगा और आपकी न्यू पेन कार्ड की रिक्वेस्ट आईटीपी के पास पहुंच जाएगी और आपको इसमें आपके acknowledgement number mil जाएंगे उसकी मदद से आप अपना पेन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं
आज आपने क्या सीखा 👉 हेल्लो दोस्तों आज हमने आपको बताया की ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाएं? मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाएं? पेन कार्ड कैसे बनाएं? पेन कार्ड क्या है और इसके क्या फायदे हैं? इसकी जानकारी हमने आपको ऊपर स्टेप्स वाइज दी है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना मोबाइल से पेन कार्ड बना सकत है वो भी सिर्फ 5 मिनट में अगर आपको कोई सवाल पूछना है इससे संभनादिथ कोई सवाल है तो आप हमें कॉमेंट कक्रे पूछ सकते हैं
धन्यवाद्!