Shopsy App से पैसे कैसे कमाएं? mobile se paise kaise kamaye के तरीके 2022 में

Shopsy app se paise kaise kamaye | shopsy app kya hai | शॉप्सी ऐप डाउनलोड कैसे करें | 

स्वागत है आपका फिर से एक और पैसे कमाने वाले तरीके में। दोस्तों हर किसी के कुछ न कुछ समस्या चलती रहती है कोई घर को छोड़ कर नहीं जा सकता है तो कोई प्राइवेट जॉब करके अपना घर नहीं चला पाता है। तो ऐसे में कुछ पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन जानकारी नही होने के कारण वो घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए mobile se paise kaise kamaye, घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, जहां आपके एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसपर काम करके आप महीने के 15000 से लेकर 25000 तक कमा सकते हैं जिसका नाम shopsy app है. 

Shopsy App kya hai/शोप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाएं 


Shopsy App se paise kaise kamaye
Shopsy app se paise kaise kamaye in hindi


दोस्तों आपने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट का नाम तो सुना ही होगा जिसमें आप अपनी पसंद का सामान ऑनलाइन ही घर बैठे अपने घर पर ही मंगवा सकते हैं। Shopsy app एक तरीके ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ही app है इसको flipcart ने ही लॉन्च किया है, shopsy app में और फ्लिपकार्ट में बस फर्क इतना है की फ्लिपकार्ट से आप सिर्फ शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन shopsy app से शॉपिंग के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें आपको हर कंपनी प्रोडक्ट पर कमीशन देती है जितना ज्यादा प्रोडक्ट को आप अपनी आईडी से सेल करते हैं उसका कमीशन आपके बैंक खाते में आ जाता है shopsy app se paise kaise kamaye, शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको आगे मिलने वाली है इसलिए शुरू से अंत तक हमारे साथ बने रहिए.! 

Shopsy App download kaise kren 


सबसे पहले अगर आप शॉप्सी से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसको अपने मोबाइल में डाऊनलोड करना पड़ेगा। आप इसको डाउनलोड प्ले स्टोर से भी कर सकते हैं और चाहो तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी download कर सकते हैं. 

Download Shopsy shopping apk

Shopsy shopping apk install kaise kren 


जब आप ऊपर दिए गए लिंक या play store से shopsy ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो उसको अपने मोबाइल में इंस्टाल या स्टार्ट कैसे करें। इसके कुछ स्टेप्स हैं उनको आपको बताते हैं. 
  1. सबसे पहले अपनी download file में जाना है।
  2. उसमे आपको shopsy app को search करना है और उस पर क्लिक करना है।
  3. फिर आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आपको instal के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. instal पर क्लिक करने के बाद कुछ परमीशन मांगेगा, उसको टिक करके आगे बड़ाना है।
  5. कुछ देर बाद shopsy app को अपने मोबाइल में इंस्टाल होते हुए देख पाएंगे और उसका इस्तेमाल कर पाएंगे.! 

Shopsy app में account कैसे बनाएं 


जब आप अपने मोबाइल में shopsy app को डाऊनलोड कर लेते हैं उसके instal भी कर लेते हैं तो बात आती है की इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाएं, जिससे की आप shopsy से पैसे कमा सको। तो आपको शॉप्सी ऐप में अपना खाता बनाने के लिए हम नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं उनको ध्यान से देख कर बना सकते हैं. 
  1. सबसे पहले आपको shopsy app को ओपन करना है।
  2. ओपन करते ही नीचे फोटो में दिखाया गया इंटरफेस दिखेगा।
  3. उसमे आपको नीचे की तरफ my account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  4. my account पर क्लिक करने के बाद आपको जिस मोबाइल नंबर से खाता बनाना चाहते हैं उसको भरना है और continue पर क्लिक करना है।
  5. फिर register Mobile number पर एक one time password आएगा, उसको सही भरकर submit करना है।
  6. उसके बाद आपको my bank account का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके अपने बैंक खाते की जानकारी उसमें भर सकते हैं जिससे shopsy से कमाइ गई राशि को आप withdrow कर सकते हैं.

Shopsy app से पैसे कमाने के तरीके  


घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसे कमाने के वैसे बहुत तरीके हैं लेकिन shopsy app से पैसे कमाना बिलकुल आसान है। शॉप्सी से आप दो तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में आगे आपको बताते हैं। 
  1. product selling 
  2. reffer and Eran

अब आपको इन दोनों तरीकों के बारे में थोड़ी डिटेल में जानकारी देंगे की कैसे आप shopsy app से product selling और refer and earn कर सकते हैं। दोनो तरीकों को थोड़ा अलग अलग समझेंगे। जिससे आपको सही से समझ आ जाए.! 

Product selling से shopsy app पर पैसे कैसे कमाएं 


Shopsy app से प्रोडक्ट सेल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। दोनों तरीकों में सबसे किफायती तरीका shopsy से पैसे कमाने का product selling का है। इसको हम थोड़ा detail में समझेंगे की इसमें कैसे पैसे कमाए जाते हैं.! 
  • सबसे पहले आपको इसको download करना है।
  • अपना अकाउंट बनाना है।
  • इसके home page पर जाना है flipcart के जैसा ही होता है।
  •  आपको प्रोडक्ट मिलेगे हर तरीके के।
  • आप जिस product को sell करना चाहते हैं उसको सलेक्ट करना है और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को whatsapp, instgram, facebook पर उसकी लिंक को शेयर करना  आपके किसी जानकर को आपका प्रोडक्ट अच्छ लगता है और उसे खरीदना चाहता है। आपको उसके लिए उस प्रोडक्ट को खुद book करना पड़ता है और जब वो prodcut आपके दोस्त के पास डिलीवर हो जाएगा तो आपका कमीशन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

सबसे बडी दिक्कत आती है की आखिरी shopsy app में प्रोडक्ट को order कैसे करें, इसका कमीशन कैसे मिलेगा, तो नीचे आपको शॉप्सी ऐप से ऑर्डर बुक करना सिखाते हैं। जिससे आप इस तरीके से आसानी से कमाइ कर सकें. 

Also must read 👇👇 

Shopsy se order kaise kren 


Flipcart की तरह ही इसमें भी product को order करना होता है बस इसमें थोड़ा अलग है, उसमे आपको margin नही मिलता है और इसमें मिलता है तो इसको कुछ प्वाइंट में समझेंगे.
  • सबसे पहले shopsy को open करना है।
  • उसके बाद आप जिस product को सेल करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना है। और buy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • product को add to cart करना है।
  • go to cart पर जाना है।
  • उसके बाद आपको choose how you earn पर क्लिक करने पर आपको दो तरीके मिलेंगे।
  • एक तो add to your margin उसमे आप अपने हिसाब से prodcut पर कितना मार्जिन लेना चाहते हैं उसको सलेक्ट करना है।
  • दुसरा पहले से फिक्स होगा की आपको प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा। आप किसी भी ऑप्शन को सलेक्ट करके आगे बड़ सकते हैं
  • आगे आपको अपने एड्रेस की जगह अपने कस्टमर का एड्रेस डालना है। जो इस आपके product को लेना चाहता है उसका डालना है।
  • सेम फ्लिपकार्ट की तरह payment का ऑप्शन आएगा, उसमे आप cash on delivery या online payment करना चाहते हैं उसको सलेक्ट करना है। और order placed करना है।
  • उसके बाद go to order पर जाना है ओर उस product की order details को अपने कस्टमर को शेयर करना है ताकि और खुद भी अपने ऑर्डर को track कर पाए।
  • order tracking details को शेयर करने के लिए आपको send order details पर क्लिक करना है custumer की mobile number और नाम भरना है और send पर क्लिक करना है।
  • जब प्रोडक्ट आपके कस्टमर को डिलीवर हो जाएगा, उसके कुछ देर बाद आपका margin आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

Shopsy App से refer करके पैसा कैसे कमाएं


शॉप्सी ऐप की खाश बात ये भी है की इसमें आप प्रोडक्ट सेलिंग के साथ साथ इसको share करके भी पैसे कमा सकते हैं। ये आपको सुनहरा मौका देता है अपने दोस्तों के साथ साझा करने का पैसे कमाने का मोका देता है। इसमें आपको किसी prodcut पर जाना है ओर refer and earn के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद उसको अपन दोस्ती के साथ social media जैसे whatsapp, instgram, facebook, twitter, youtube पर उसकी लिंक को शेयर करना है, जैसे ही आपका दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके shopsy app को download करता है और अपना अकाउंट बनाने के बाद उस पर shoping करता है तो उस पर आपको कमीशन और refer के 150 रूपए मिलते हैं। इस तरीके से अगर आप महीने में 20 लोगों को शेयर करते हैं तो महीने के 3 हजार रूपए आप refer करके कमा सकते हैं. 

Shopsy App से कमाए paise withdraw कैसे करें

जब आप shopsy ऐप से पैसे कमाना शुरू कर देते हैं और product आपके क्यूटमर को डिलीवर हो जा ता है तो उसका कमीशन आपके earning option में show हो जाता है उसके बाद आप आसानी से उसको अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं उसके लिए आपको add bank account में जाकर बैंक खाता जोड़ना है और पैसे ट्रांसफर हो जायेगे.. 

अंतिम शब्द:- जैसा की title देखकर समझ ही गए होंगे की आज हम आपको mobile से ऑनलाइन पैसे कमाने के एक बेहतरीन तरीका बताया है shopsy se paise kaise kamaye और shopys app को download कैसे करें, और इसकी पूरी पैसे कमाने के तरीके भी बताए है फिर भी अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप कॉमेंट में आकर हमसे पूछ सकते हैं.! 

Post a Comment

Previous Post Next Post